CWG 2022 में भिड़े खिलाड़ी: हॉकी स्टिक लगने पर पकड़ी गर्दन
राष्ट्रमंडल खेलों (Common Wealth Games) में जहां एक ओर नये रिकार्ड्स बनने की खबर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गुरुवार को इंग्लैंड (England) और कनाडा (Canada) के बीच पुरुष हॉकी मैच (Mens Hockey Match) के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। कनाडा के बलराज पनेसर (Balraj Panesar) और इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ (Chris Grifith) ने एक दूसरे की गर्दन पकड़ ली और मैदान पर ही लड़ने लगे। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि खिलाड़ियों और रेफरी को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक़, इंग्लैंड (England) की टीम कनाडा (Canada) के खिलाफ गोल करने के लिए लगातार आक्रमण खेल दिखा रहीं थीं। तभी बलराज पनेसर (Balraj Panesar) की हॉकी स्टिक, क्रिस ग्रिफिथ के हाथ पर लगी और फंस गई। इससे ग्रिफिथ गुस्से में आ गए और बलराज को धक्का दे दिया। जिससे बलराज काफ़ी गुस्से में आ गए और उन्होंने क्रिस ग्रिफिथ की गर्दन पकड़ ली। इतना ही नहीं फिर दोनों ने एक दूसरे का टी-शर्ट पकड़ा और खींचने लगे। थोड़ी ही देर में खेल का मैदान, जंग का मैदान बन गया है।
तभी दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और बीच-बचाव किया। इसके बाद रेफरी ने कनाडा (Canada) के बलराज पनेसर (Balraj Panesar) को रेड कार्ड दिखाया और बाहर भेज दिया। दूसरी ओर क्रिस ग्रिफिथ (Chris Grifith) को यलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News